Jaipur में ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका लॉन्चर से हुआ भारतीय सेना की शक्ति का प्रदर्शन

Hanuman | Thursday, 15 Jan 2026 12:43:07 PM
The Indian Army showcased its power in Jaipur with a demonstration of the BrahMos missile and Pinaka launcher

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर आज 78वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। गुलाबी नगर में पहली बार पहली बार सैनिक छावनी के बाहर आर्मी की परेड का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह रहे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) अनिल चौहान,  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी सहित कई गणमान्य व सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने परेड देखी। इस मौके पर परेड स्थल पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे है।

गुलाबी नगर  जयपुर की सड़कों पर लोगों ने ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका लॉन्चर का भी दीदार किया। आसमान में अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे ने दुश्मनों के होश उड़ाने वाले करतब दिखाकर सभी का दिल जीता।  सेना की आर्मी डे परेड महल रोड, जीवन रेखा हॉस्पिटल चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक तीन किमी तक आयोजित की गई। परेड के दौरान टैंक, तोप, मिसाइल, ड्रोन और रोबोट भारतीय सेना की शक्ति का प्रदर्शन करते नजर आए।

भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट्स हवाई पास्ट कर आसमान में शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन कर वहां पर मौजूद सभी लोगों का दिल जीता।  परेड में ऑपरेशन सिंदूर के साथ राजस्थान की समृद्ध लोक कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। आमजन को परेड में बिना वैध आईडी के प्रवेश नहीं दिया गया। 

वीरांगनाओं का किया सम्मान
परेड शुरू होने से पहले वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए 1 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान लान्स नायक प्रदीप कुमार की मां सेना मेडल लेते मंच पर बेहोश हो गईं। जिन्हें सैन्य अधिकारियों ने मंच से उतारकर अस्पताल पहुंचाया।

PC: bhaskar, patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.