- SHARE
-
खेल डेस्क। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 आज से शुरू होने जा रहा है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज अपने अभियान की शुरुआत यूएसए (अमेरिका) के खिलाफ करेगी। जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में ये मुकाबला खुला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड और अमेरिका की टीम के साथ मौजूद है।
भारतीय टीम की ओर से इस टूर्नामेंट में 14 साल के स्टार बैटर वैभव सूर्यवंशी का भी जलवा देखने को मिलेगा, जो आईपीएल से लेकर इंडिया-ए के लिए खेलते हुए अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। आज अमेरिका के खिलाफ होने वाले मैच में सभी की नजरें वैभव पर टिकी रहेंगी। वैभव सूर्यवंशी छोटी से उम्र में क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवा चुके हैं।
पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुका है भारत, चार बार रहा है उपविजेता
भारतीय टीम पांच बार ये खिताब जीत चुकी है। टीम इंडिया ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब अपने नाम किया है। वहीं साल 2006, 2016, 2020 और 2024 में भारतीय टीम उपविजेता रही है। अब आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम छठी बार ये खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी,आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और उधव मोहन।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें