IND vs NZ: ब्रेसवेल की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत में रचा इतिहास, कर दिया है बड़ा कारनामा

Hanuman | Thursday, 15 Jan 2026 08:50:20 AM
IND vs NZ:  New Zealand has made history in India under Bracewell's captaincy, achieving a remarkable feat

खेल डेस्क। डेरिल मिचेल (नाबाद 134) की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में जबरदस्त पलटवार करते हुए दूसरे मैच में भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी।

इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में भारतीय सरजमीं पर नया इतिहास  रच लिया है। कीवी टीम ने भारत में वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले उसका साल 2017 में वानखेड़े में भारत में सबसे बड़ा सफल रन चेज 281 रन था।

मैच में भारत ने केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए। केएल राहुल ने 92 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन की नाबाद पारी खेली। जलवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 285 रनों का लक्ष्य 48वें ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

नहीं चला रोहित और कोहली का बल्ला

धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड की ओर से 134 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। इस जीत में विल यंग का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने 98 गेंदों पर 87 रन  बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े। इससे पहले भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा केवल 24 रन और विराट कोहली 23 रन  ही बना सके। दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद थी। रवींद्र जडेजा भी केवल 27 रन ही बना सके।

PC:  espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.