Under-19 World Cup में इन दो रिकॉर्ड पर होंगी वैभव सूर्यवंशी की नजरें, 15 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

Hanuman | Tuesday, 13 Jan 2026 12:47:09 PM
Vaibhav Suryavanshi will be eyeing these two records in the Under-19 World Cup

खेल डेस्क। वैभव सूर्यवंशी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अभी तक कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम तूफानी बल्लेबाजी से दर्ज करवा चुके हैं। अब उनके निशाने पर अंडर 19 वर्ल्ड कप में दो रिकॉर्ड होंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जनवरी से होने वाली है। जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में  खेले जाने वाले वर्ल्ड कप सभी की नजरें फिर से वैभव सूयर्वंशी पर रहेंगी।

डेवाल्ड ब्रेविस के नाम दर्ज है ये कीर्तिमान
आगामी आईसीसी विश्व कप में वैभव सूर्यवंशी के निशाने पर शिखर धवन और साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को रिकॉर्ड होंगे। आगामी अंडर 19 वर्ल्ड कप में अगर वह 19 छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में रिकॉर्ड अभी तक डेवाल्ड ब्रेविस के नाम दर्ज है, जन्होंने 2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में 18 छक्के लगाए थे।

टूट सकता है शिखर धवन का ये रिकॉर्ड
वहीं अंडर 19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में अभी तक सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है। धवन  साल 2004 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में 93.51 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाने में सफल रहे थे। ये आईसीसी विश्व कप के किसी एक सीजन में किसी प्लेयर का सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट है।  वैभव का स्ट्राइक रेट लगभग सभी मैचों में 100 से अधिक रहता है। ऐसे में वैभव के पास शिखर धवन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.