- SHARE
-
जयपुर। राजधानी जयपुर में 78वें सेना दिवस के अवसर पर जगतपुरा के महल रोड पर आज आर्मी डे परेड में का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। सीएम भजनलाल शर्मा सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले शौर्य संध्या कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। 78वें सेना दिवस पर आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड में भारतीय सेना द्वारा अत्याधुनिक हथियारों और रक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
78वें सेना दिवस के अवसर पर जगतपुरा के महल रोड पर आज आर्मी डे परेड प्रात: दस बजे से दोपहर 12.25 तक होगी। वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम में सायं 5.30 बजे से सात बजे तक शौर्य संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय सेना दिवस के अवसर पर सेना के सभी वीर जवानों, उनके परिवारों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन वीर प्रहरियों के अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और सर्वोच्च बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन हैं, जिनकी सजगता से राष्ट्र की सीमाएं सुरक्षित हैं। भारतीय सेना का प्रत्येक जवान हमारे देश की आन-बान-शान और राष्ट्रीय अस्मिता का जीवंत प्रतीक है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें