Rajasthan Weather Update: फिर से बदलने वाला है मौसम, इस दिन से सक्रिय हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, बारिश का है अलर्ट

Hanuman | Thursday, 15 Jan 2026 08:05:17 AM
Rajasthan Weather Update: The weather is set to change again; a new Western Disturbance is becoming active from this day

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में लोगों को ठंड से राहत मिली है। कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने से ऐसा हुआ है। प्रदेश में बुधवार को शीतलहर और बर्फीली हवा का प्रभाव कम रहा है।  दोपहर के समय  के समय प्रदेश के सभी शहरों में आसमान साफ रहा। दिन में तेज धूप रही।

उत्तरी हवा कमजोर पड़ने से शेखावाटी एरिया में भी न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई दर्ज हुई है। यहां पर तापमान जमाव बिंदु या उससे नीचे (माइनस) में था, वह चढ़कर अब 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है।   मौसम विभाग  विभाग की ओर से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 18 जनवरी तक मौसम साफ रहने और तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है। 19 जनवरी से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने  का अलर्ट विभाग की ओर से जारी गया है। जिसके प्रभाव से भरतपुर, जयपुर के साथ बीकानेर संभाग में भी बादल छाने और कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

प्रमुख शहरों में इतना रहा है न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग  की ओर से बुधवार को राजधानी जयपुर में 10.4 डिग्री, पिलानी में 4.1 डिग्री, सीकर में 4.8 डिग्री, कोटा में 9.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री, बाड़मेर में 9.6 डिग्री, जैसलमेर में 4.7 डिग्री, जालौर में 7.5 डिग्री, जोधपुर में 7.8 डिग्री, माउंट आबू में 2.4 डिग्री,  अजमेर में 8.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.2 डिग्री, अलवर में 3.0 डिग्री, फलोदी में 8.2 डिग्री, बीकानेर में 5.5 डिग्री, चूरू में 4.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 3.5 डिग्री, नागौर में 2.6 डिग्री, जालौर में 7.5, सिरोही में 4.7 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 2.2 डिग्री, करौली में 3.2 डिग्री दौसा में 4.9 डिग्री और झुंझुनूं में 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.