- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके के जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग के हरसावा गांव के पास मंगलवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दुख प्रकट किया है।
खबरों के अनुसार, फतेहपुर के नजदीक हरसावा गांव के पास ट्रक और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर से ये दर्दनाक सड़क हादया हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि अर्टिगा कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार सवार लोग वाहन में ही फंस गए। स्थानीय लोगों की सहायता से शवों व घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
इस सड़क हादसे पर दुख प्रकट करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकर जिले के फतेहपुर के हरसवा गांव के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना का समाचार हृदयविदारक है। जिला प्रशासन को घायलों के त्वरित एवं समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
राजस्थान में एक के बाद एक होते जानलेवा सड़क हादसे होना चिंता का विषय: गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर- बीकानेर हाइवे पर फतेहपुर के हरसवा गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है। राजस्थान में एक के बाद एक होते जानलेवा सड़क हादसे होना चिंता का विषय है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
PC: rajasthan.ndtv