IND vs NZ: विराट कोहली ने अब तोड़ दिया है सचिन का ये रिकॉर्ड

Hanuman | Thursday, 15 Jan 2026 02:23:02 PM
IND vs NZ: Virat Kohli has now broken this record of Sachin Tendulkar

खेल डेस्क। भले ही भारतीय टीम को  न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करवाने में सफल रहे। विराट कोहली ने फिर से हमवतन सचिन  तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।

विराट कोहली मैच में 1 रन बनाने के साथ ही सचिन को पीछे छोड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने इस टीम के खिलाफ 42 वनडे मैच में 1750 रन बनाए थे। विराट कोहली को तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले सचिन की बराबरी करने के लिए 93 रन की जरूरत थी।

विराट कोहली ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में 93 रन की पारी खेल इस मामले में सचिन की बराबरी की। राजकोट में पहला रन बनाने के साथ ही उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली के 35 वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 1773 रन हो गए हैं।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.