- SHARE
-
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक खबर को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। एमबीए और एमसीए कोर्स शुरू कराने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की रिपोर्ट को लेकर छपी खबर के संबंध में गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार के विकास की हकीकत यही है। दो साल से राजस्थान में धरातल पर काम शून्य है एवं केवल कागजों पर ही काम हो रहा है। कांग्रेस सरकार के समय नया कॉलेज या नया कोर्स शुरू करने पर विद्या संबल योजना से पढ़ाने हेतु अध्यापक एवं किराये पर या पूर्व में खाली किसी सरकारी इमारत में अध्यापन काम शुरू किया जाता था।
भाजपा सरकार बिना काम किए ही बजट घोषणा की पूर्ति दिखा रही है। यही इनके डबल इंजन का सच है। ऐसा लगता है कि इसी प्रकार की कागजी कार्रवाई से 50% से अधिक बजट घोषणों के पूरे होने का दावा किया जा रहा है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें