UPTET 2021 में पेपर लीक स्कैम में अब तक 34 लोग गिरफ्तार, जिस व्यक्ति को TET प्रश्नपत्र छापने की जिम्मेदारी मिली उसी ने कर दिया बड़ा घोटाला, पढ़ें

Samachar Jagat | Wednesday, 01 Dec 2021 02:47:30 PM
In UPTET 2021, 34 people have been arrested so far in the paper leak scam, the person who got the responsibility of printing the TET question paper has done a big scam, read

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता भर्ती परीक्षा 2021 (यूपीटेट) में हुए पेपर लीक स्कैम को लेकर यूपी पुलिस की मुस्तैदी के बाद इस मामले में करीब 34 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगों के पास से मिले दस्तावेज़ों से साफ हो गया कि ये प्रश्नपत्र परीक्षा में आने वाले थे जिसे इन्होंने फर्जी तरीके से लीक कर दिया था। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, यूपी पुलिस ने बताया उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में जिस व्यक्ति को TET के प्रश्नपत्र छापने की ज़िम्मेदारी मिली थी उसके मालिक को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ्त में लिये गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है कि इस स्कैम में और कौन-कौन शामिल है। 

यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए UPTET 2021 के परीक्षा नियंत्रक व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण संजय कुमार उपाध्याय को भी गिरफ़्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि प्रश्नपत्र लीक कराने में इनकी संलिप्तता थी। 

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.