- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार में करारी हार के बाद अब झारखंड में महागठबंधन को करारा झटक लग सकता है। हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम अब अपना पाला बदल सकती है। इस बात के संकेत मिल रहे हैं। जेएमएम को बिहार में एक भी सीट ना देने वाले महागठबंधन से हेमंत सोरेन की पार्टी अलग हो सकती है। खबरों के अनुसार, बीते दिनों दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है।
मुलाकात के बाद दावे हो रहे हैं कि दोनों बीजेपी और जेएमएम के साथ आने की प्रारंभिक सहमति बन चुकी है। दावा यहां तक किया जा रहा है कि झारखंड में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर भी बातचीत फाइनल हो गई है।
अगर हेमंत सोरेन खेला करते है तो झारखंड विधानसभा का समीकरण ही बदला जाएगी। अभी यहां पर महागठबंधन के विधायकों की कुल संख्या 56 है। हेमंत सोरेन एनडीए के साथ जाने पर एनडीए के कुल विधायकों की संख्या 58 हो जाएगी। अब आगामी समय ही बताएगा कि झारखंड की राजनीति में क्या नया होगा।
PC: newsbytesapp
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें