- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अब भारत की गिरफ्त में आ चुका है। अमेरिका से प्रत्यर्पित कर अनमोल को आज भारत लाया गया। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पर उतरते हुए अनमोल को एनआईए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अब दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दर्ज मामलों में बारी-बारी से कार्रवाई करेगी। सूत्रों की मानें तो लारेंस बिश्नोई गैंग के ज्यादातर गुर्गों के पकड़े जाने के बाद उसका नेटवर्क अब कमजोर हो गया है। विरोधी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
कुछ समय पहले दुबई में पहली बार इन दोनों गैंगों के बीच गैंगवॉर हुई। इसके बाद गोदारा गैंग ने लारेंस गिरोह को खुली धमकी दी थी। इससे अनमोल बिश्नोई की चिंता बढ़ा दी थी। माना जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी गैंगों से जान पर मंडरा रहे डर का एहसास होने पर ही अनमोल ने अमेरिका में ही एजेंसियों के सामने सरेंडर करना बेहतर समझा था।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें