चीन समेत कई मुद्दे और मलिक के खुलासे 'मौन की बात': Congress

varsha | Tuesday, 25 Apr 2023 11:20:04 AM
Many issues including China and Malik's revelations 'maun ki baat': Congress

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के प्रसारण से पहले मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि चीन के विषय, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे और कई अन्य मुद्दे ’’मौन की बात’’ है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ’’30 अप्रैल को होने जा रहे 'मन की बात' के 1००वें एपिसोड की सूचना का प्रसार करने के लिए प्रधानमंत्री की शक्तिशाली पीआर मशीन ओवरटाइम कर रही है।

इस बीच 'मौन की बात' है — अडानी, चीन, सत्यपाल मलिक के खुलासों, एमएसएमई की बर्बादी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी.... ।’’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 1०० भाग पूरे होने वाले हैं। 30 अप्रैल को 1००वें भाग का प्रसारण किया जाएगा। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.