Monsoon Session: दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में पास, राष्ट्रपति के मुहर के साथ ही बन जाएगा कानून

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Aug 2023 08:13:06 AM
Monsoon Session: Delhi Service Bill passed in Rajya Sabha, will become law only with President's assent

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने आखिरकार दिल्ली सेवा बिल दोनों ही सदनों में पारित करवा लिया है। लोकसभा और राज्यसभा में बिल पारित हो जाने के बाद अब ये कानून बन जाएगा। हालांकि इसका विरोध विपक्ष ने जमकर किया। लेकिन बहुमत के कारण बिल रूक नहीं सका। लोकसभा में पिछले सप्ताह तो राज्यसभा में ये बिल सोमवार को पारित करवा दिया गया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली सेवा बिल के पक्ष में 131 वोट डाले गए तो इसके विरोध में विपक्षी सासंदों की ओर से सिर्फ 102 वोट पड़े। अब इस बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लगना बाकी है। जैसे ही इस पर राष्ट्रपति की मुहर लगेगी ये कानून का रूप ले लेगा।

खबरों की माने तो वोटिंग मशीन में खराबी के कारण पर्ची के माध्यम से करवाई गई। इस बिल को लेकर कुछ विपक्षी सांसदों ने संशोधन भी बताए थे। लेकिन वोटिंग के जरिए बिल पास हो गया।

pc-  d bhaskar

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.