Orange Cap in IPL2021: रुतुराज गायकवाड़ के शानदार 70 रनों की बदौलत फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, ओरेंज कैप की दौड़ में केएल राहुल से इतने रन पीछे हैं रुतुराज गायकवाड़ ?

Samachar Jagat | Sunday, 10 Oct 2021 11:58:18 PM
Orange Cap in IPL2021: Chennai Super Kings reached the final due to Ruturaj Gaikwad's brilliant 70, Ruturaj Gaikwad is so many runs behind KL Rahul in the race for the Orange Cap?

स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच गई है। आज खेले गए मैच में चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को चार विकेट से हरा दिया। चेन्नई तो फाइनल में पहुंच चुकी है वहीं दिल्ली के लिए क्वालीफायर टु में फाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा। चेन्नई की दिल्ली पर मिली जीत के नायर ओपनर बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ रहे। रूतुराज ने 70 रनों की पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

 

Dream11 GameChanger of the Match between @DelhiCapitals and @ChennaiIPL is Ruturaj Gaikwad.@Dream11 #TeamHaiTohMazaaHai #VIVOIPL pic.twitter.com/GpMqGJO7z8

— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021

रुतुराज इस पारी से अब ओरेंज कैप की दौड़ में केएल राहुल के बहुत ही नजदीक पहुंच गए हैं। केएल राहुल ने 14 मैचों में 626 रन बनाए हैं। वहीं रुतुराज गायकवाड़ 15 मैचों में 603 रन बना चुके हैं। वहीं तीसरे नंबर पर फाफ डु प्लेसिस हैं। डु प्लेसिस के 551 रन हैं। रुतुराज गायकवाड़ को आज के मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया है। 

आईपीएल के दूसरे हाफ में यूएई में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी रुतुराज गायकवाड़ ही हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.