वक्फ विधेयक के संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद PM Modi ने दिया बड़ा बयान, कहा- यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा...

Hanuman | Friday, 04 Apr 2025 12:15:37 PM
 PM Modi made a big statement after the Waqf Bill was passed in both houses of Parliament

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने इसे सोशल मीडिया के माध्यम से ऐतिहासिक क्षण बताया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संबंध में एक्स पर तीन पोस्ट कर अपनी बात कही है। मोदी ने एक्स के माध्यम से कहा कि संसद के दोनों सदनों से वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को सामने लाता है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो लंबे समय से हाशिए पर रहे हैं, जिनकी आवाज अनसुनी रही और जिन्हें अवसरों से वंचित रहना पड़ा है।

विधेयक पारदर्शिता को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा में भी बनेगा मददगार
दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी नजर आ रही थी। इससे मुख्य रूप से हमारी मुस्लिम माताओं-बहनों, गरीब और पसमांदा मुसलमान भाई-बहनों के हितों को बहुत नुकसान हो रहा था। अब संसद द्वारा पारित विधेयक पारदर्शिता को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा में भी मददगार बनेगा।

देश के हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हम संकल्पबद्ध
इसके साथ ही हम एक ऐसे युग में प्रवेश करेंगे, जो आज के समय के अनुरूप होने के साथ ही सामाजिक न्याय को लेकर प्रतिबद्ध होगा। देश के हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हम संकल्पबद्ध हैं। यह मार्ग ज्यादा सशक्त, समावेशी और संवेदनशील भारत के निर्माण में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

PC aajtak



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.