- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में हुए ब्लास्ट के बाद पंजाब पुलिस ने लुधियाना में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां पर आईएसआई द्वारा संचालित मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है।
उन्होंने बताया कि लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने आईएसआई-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर विदेशी संचालकों के 10 प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि शुरुआत जांच से खुलासा हुआ है। आरोपी मलेशिया स्थित तीन गुर्गों के माध्यम से पाकिस्तान स्थित संचालकों के संपर्क में थे ताकि एक हथगोले को उठाने और उसकी डिलीवरी में समन्वय स्थापित किया जा सके। संचालकों की ओर से इस लोगों को प्रदेश में अशांति फैलाने के लिए आबादी वाले इलाके में ग्रेनेड हमला करने का काम सौंपा था।
लाल किले के पास एक कार में हुए ब्लास्ट के बाद से ही देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हुई थी।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें