राहुल गांधी ने इशारों ही इशारों में मोदी पर फिर किया वैचारिक हमला...बोले -जितना 'वो' देश को तोड़ेंगे उतना ही हम देश को जोड़ेंगे

Samachar Jagat | Wednesday, 20 Oct 2021 02:10:15 PM
Rahul Gandhi again made an ideological attack on Modi in gestures ... said - the more he breaks the country, the more we will unite the country

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर से केंद्र सरकार पर धावा बोलते हुए कहा कि भारत के लोगों ने संविधान में वाल्मीकि जी द्वारा प्रचारित विचारधारा का इस्तेमाल किया। आज हम उनकी विचारधारा और गरीब दलित भाइयों और बहनों पर हमले देखते हैं। इसे हर कोई देख सकता है। पूरा देश जानता है कि दलितों और कमजोरों पर हमले हो रहे हैं।

 

I would like to give a message to the Dalit brothers and sisters that Congress party will stop these attacks. The more they break the country, the more we will connect the country. The more they spread hatred, the more we will speak of love & brotherhood: Rahul Gandhi, Congress pic.twitter.com/kO6y6zWMM5

— ANI (@ANI) October 20, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि मैं दलित भाइयों और बहनों को एक संदेश देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी इन हमलों को रोकेगी। जितना वो देश को तोड़ेंगे उतना ही हम देश को जोड़ेंगे। जितना वे नफरत फैलाएंगे, उतना ही हम प्यार और भाईचारे की बात करेंगे। 

गौरलतब है कि राहुल गांधी केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर महंगाई, धार्मिक भेदभाव, बेरोजगारी, निजीकरण  व अन्य कई मुद्दों को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष में इस समय आवाज बुलंद बनी हुई है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.