Rahul Gandhi ने अब पीएम मोदी से मांगे इन तीन सवालों के जवाब, कहा-आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों...

Hanuman | Friday, 23 May 2025 07:53:16 AM
Rahul Gandhi now asked PM Modi to answer these three questions

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी को घेरा है। अब राहुल गांधी ने एक्स के माध्यम से पीएम मोदी से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं। 

राहुल गांधी ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए: आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? आपका ख़ून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!

इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद राजस्थान के बीकानेर में पलाना (देशनोक) की धरती पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए पाकिस्तान को दो टूक संदेश देते हुए कहा कि अब हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ये कीमत पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी।

मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा था कि मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म रहता है और अब तो मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को अब महंगा पड़ेगा। पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा, न ही बातचीत होगी। यदि बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने की। 

PC: aajtak 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.