Rajasthan : आप ने राजस्थान में नवीन पालीवाल को बनाया प्रदेशाध्यक्ष

varsha | Friday, 24 Mar 2023 08:54:44 AM
Rajasthan : AAP made Naveen Paliwal the state president in Rajasthan

जयपुर : आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में कोटा निवासी नवीन पालीवाल को पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। पार्टी ने राजस्थान में सात सह प्रभारी भी बनाये है जिनमें विधायक अमरदीप सिह गोल्डी मुसाफिर, चैतर वसावा, हेमंत खावा, मुकेश अहलावत, नरेश यादव, नरिदर पाल सिह सावना और शिवचरण गोयल शामिल है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद आप राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए सक्रिय हुई और वह पिछले कई दिनों से राज्य में सदस्यता अभियान चला रखा लेकिन उसके प्रदेश स्तर पर पदाधिकारी नहीं थे । हाल में आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली थी । 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.