- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को एक बार फिर से जमानत मिल चुकी है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने आज आसाराम को बड़ी राहत देते हुए 6 महीने की अंतरिम जमानत दे दी है।
कोर्ट ने आसाराम की याचिका स्वीकार कर लिया है। खबरों के अनुसार, स्वयंभू संत आसाराम की ओर से बढ़ती उम्र और नासाज स्वास्थ्य को आधार बनाकर जमानत यात्रिका दायर की गई है। राजस्थान उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस संगीता शर्मा की बेंच ने आसाराम के पक्ष में फैसला सुनाया है।
दोनों पक्षें की दलीलें सुनने के बाद बेंच ने आसाराम के स्वास्थ्य की गंभीरता और उम्र को देखते हुए अंतरिम राहत देने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद आसाराम इलाज के लिए जेल से बाहर आ सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में उच्चतम न्यायालय की ओर से 2013 के रेप केस में मार्च के आखिर तक मेडिकल ग्राउंड पर आसाराम को अंतरिम ज़मानत दी थी।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें