Rajasthan: अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- जेल से अस्पताल के लिए निकले कैदियों का प्रेमिका एवं पत्नियों के साथ...

Hanuman | Tuesday, 27 May 2025 08:24:21 AM
Rajasthan: Ashok Gehlot targeted Bhajan Lal government

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। जेल में मोबाइल फोन मिलना और रेस्टोरेंट्स से खाना मंगाने की खबरों को लेकर पूर्व सीएम ने अब बड़ी बात कही है। 

अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में जेल से मुख्यमंत्री जी को जान से मारने तक की धमकी फोन कॉल से दी जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जेल में मोबाइल फोन मिलना और रेस्टोरेंट्स से खाना मंगाने की खबरें आती रही हैं। 

अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि अब जयपुर में जेल से अस्पताल के लिए निकले कैदियों का प्रेमिका एवं पत्नियों के साथ होटल में मिलना पुलिस एवं जेल प्रशासन की पोल खोलने वाला है। भाजपा सरकार के राज में ये नए-नए तरह की वारदातें देखने, सुनने को मिल रही हैं।

आज राजस्थान में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है। हर जिले से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं पर ऐसा लगता है राज्य सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। राजस्थान को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। आखिर कब तक सहेगा राजस्थान?

PC: arthparkash
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.