- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज ग्राम पंचायतों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया लिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज प्रदेश के सभी 41 जिलों में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।
भजनलाल सरकार के इस फैसले से पंचायती राज का प्रशासनिक और राजनीतिक नक्शा पूरी तरह बदल गया है। सरकार के इस कदम का सबसे ज्यादा फायदा बाड़मेर और जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी जिलों के लोगों को हुआ है। विशेष छूट के चलते सबसे अधिक नई पंचायतों का गठन इन जिलों में हुआ है। इससे स्थानीय लोगों को अब घर के पास ही पंचायत स्तर की सुविधाएं मिलेंगी।
खबरों के अनुसार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की आरे से आज प्रदेश के सभी 41 जिलों में ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन और नवसृजन की अधिसूचना जारी कर दी है। खबरों के अनुसार, नई पंचायतों के गठन के तहत बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर और चूरू जैसे जिलों को पुनर्गठन के मापदंडों में विशेष छूट दी गई थी। इसी कारण इस जिलों में बड़ी संख्या में नई ग्राम पंचायतों का गठन हुआ है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें