Rajasthan: भजनलाल सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ उठा लिया है ये बड़ा कदम, इस पर लगा दिया है प्रतिबंध

Hanuman | Wednesday, 14 May 2025 08:28:27 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has taken this big step against Pakistan, has banned it

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए गए। इसी के तहत ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। हालांकि अब दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो चुका है।

इसी बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश का एक बड़ा सीमा क्षेत्र पाकिस्तान बॉर्डर से लगता है। इसे देखते हुए भजनलाल सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। इसी के तहत अब भजनलाल सरकार ने पाकिस्तानी सिम को राजस्थान में बैन कर दिया गया है। 

खबरों ने सरकार की ओर से पाकिस्तान की सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान की लोकल सीम कार्ड के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। अब भजनलाल सरकार की ओर से जैसलमेर में भी पाकिस्तानी सिम कार्ड पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। जैसलमेर जिले की लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है। 

जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने दी है ये जानकारी
खबरों के  अनुसार, जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। प्रताप सिंह ने ने बताया कि आतंकी गतिविधियों को रोकने और सुरक्षा कारणों  से ये कदम उठाया गया है। जैसलमेर के जिला कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि पाक सीमा से सटे इन जिलों पर आतंकी संगठनों द्वारा पाकिस्तान सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है, जो भारत के लिए काफी खतरनाक है। 

PC:  tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.