Rajasthan: भजनलाल सरकार आज ये सकती है ये फैसले, सीएम ने बुलाई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक

Hanuman | Wednesday, 03 Dec 2025 08:03:16 AM
Rajasthan: Bhajanlal government may take these decisions today, CM calls cabinet and council of ministers meeting

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को अपने नई दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। नई दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल आज दोपहर 3 बजे कैबिनेट और 4 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। सीएम भजनलाल के कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाए जाने से ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि सरकार जल्द मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल कर सकती है।

हालांकि अभी तक इस संबंध में सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं आया है। खबरों की मानें तो आज होने वाली बैठकों में रिफाइनरी परियोजना की प्रगति, प्रवासी सम्मेलन की तैयारियां, केंद्र और राज्य की संयुक्त योजनाओं की समीक्षा और बजट से जुड़े फैसलों पर चर्चा हो सकती है।

इससे पहले सीएम भजनलाल ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद सीएम ने संसद भवन पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ से भी मुलाकात की। इस दौरान तीनों नेताओं के बीच राजस्थान के चहुंमुखी विकास और केंद्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।

अमित शाह सहित इन केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। इस दौरान शर्मा ने शाह को राजस्थान में विकास और सुशासन की दिशा में किए जा रहे नवाचारों, लोक कल्याणकारी योजनाओं व सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं रसायन व उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की।

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.