Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर

Hanuman | Friday, 04 Oct 2024 05:08:09 PM
Rajasthan: Bomb threat to Jaipur airport, security personnel on alert mode

इंस्टनेट डेस्क। राजस्थान के कई बड़े रेलवे स्टेशनों के बाद अब जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के पास आज एक ई-मेल आया है। इस ई-मेल में राजस्थान की राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

ये धमकी भरी ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड को एक्टिवेट कर दिया गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे एयरपोर्ट पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।

वहीं एक टीम की ओर से ईमेल भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। खबरों के अनुसार, इसी प्रकार का धमकी भरा ई-मेल देश के कई एयरपोर्ट को मिला है। जल्द इस इस ई-मेल को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान के कई बड़े रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मंगलवार को धमकी मिल चुकी है। 

PC: skytraxratings
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.