- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाणा में आयोजित 32वीं उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लिया। इस बात की जानकारी भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में फरीदाबाद, हरियाणा में आयोजित 32वीं उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत @ 2047' के लक्ष्य को निर्धारित समय में प्राप्त करने हेतु राज्यों के बीच क्षेत्रीय सहयोग और आपसी समन्वय को सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा हुई। राजस्थान, अन्य प्रदेशों के साथ समन्वय बनाकर, अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ा रहा है। इस दिशा में निरंतर कार्य करने के हमारे साझा संकल्प को पुनः दोहराया गया।
इससे पहले उन्होंने 32वीं उत्तर क्षेत्रीय परिषद बैठक की पूर्व संध्या पर सूरजकुंड, हरियाणा में अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की थी। इस दौरान हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड विजय की शुभकामनाएं दीं।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें