- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियां होने वाली है। इस बात के संकेत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक सप्ताह में दो बाद दिल्ली का दौरा करने से मिले हैं। भजनलाल सरकार का करीब 18 महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों का काम जल्द ही हो सकता है।
हाल ही में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा एक सप्ताह में दो बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। खबरों के अनुसार, भजनलाल ने इस दौरान पीएम, शाह के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की।
खबरों की मानें तो वसुंधरा समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है। वहीं राजनीतिक नियुक्तियों में भी पूर्व सीएम वसुंधरा समर्थकों को महत्व मिल सकता है। दो दिन पहले पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाकर बदलाव के संकेत दिए जा चुके हैं।
सीएम ने जोधपुर हाउस में किया बिल्व का पौधरोपण
वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को नई दिल्ली के जोधपुर हाउस में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बिल्व का पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिल्व जैसे पौधे धार्मिक और औषधीय दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत इस वर्ष दस करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अब तक साढ़े सात करोड़ से अधिक पौधरोपण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में हरियाली तीज के दिन ढाई करोड़ पौधे लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया है जो प्रदेशवासियों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें