- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस एक बार फिर से देश के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। अभी तक कई लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी आज कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौत की वजह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
खबरों के अनुसार, जयपुर में अभी तक 4 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ चुका है। स्वास्थ्य विभाग की नजर इस पर लगातार बनी हुई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच अनिवार्य की जा चुकी है।
आपको बात दें कि रविवार को प्रदेश में कोरोना के 3 नए मामले प्रकाश में आए थे। जोधपुर, उदयपुर और जयपुर में ये मामले सामने आए थे। आपको बता दें कि कोरोना के कारण पहले दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। अब इसके मामले फिर से बढ़ रहे हैं।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें