Rajasthan Elections 2023: पायलट के बयान से हुआ साफ, इस बार भी बने हुए है वो सीएम पद की रेस में

Samachar Jagat | Friday, 10 Nov 2023 09:19:31 AM
Rajasthan Elections 2023: Pilot's statement made it clear that this time also he is in the race for the post of CM.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक है। 25 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है और उसके पहले कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार में जुटे है। ऐसे में सचिन पायलट भी अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में प्रचार कर रहे है। इस बीच ये भी सवाल उठ रहा है कि अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा? 

इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि निर्वाचित विधायक और कांग्रेस आलाकमान तय करेगा कि राजस्थान में पार्टी की सरकार का नेतृत्व कौन करेगा। इस बयान के बाद यह तो तय है की पायलट अभी भी सीएम पद की रेस में बने हुए है। 

वहीं सीएम पद की रेस में उनके प्रतिद्वंद्वी गहलोत भी पीछे नहीं है, जिनसे उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। गहलोत भी कई बार कह चुके है की मैं तो सीएम का पद छोड़ना चाहता हूं पर ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ना चाहती है। 

pc- abp news



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.