Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से की मुलाकात, इस संबंध में की है चर्चा 

Hanuman | Tuesday, 05 Aug 2025 07:45:29 AM
Rajasthan: Hanuman Beniwal met Union Minister Jayant Chaudhary, discussed this matter

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय तथा केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी से अपने संसदीय क्षेत्र में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति को लेकर चर्चा की। इस बात की जानकारी आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। 

आरएलपी प्रमुख  हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से सोमवार को बताया कि आज संसद भवन में केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय तथा केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा नागौर संसदीय क्षेत्र के खींवसर, डीडवाना तथा परबतसर में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति जल्द से जल्द करवाने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। 

हाल ही में राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के बाद जिस तरह सरकारी स्कूलों में भय का वातावरण बना हुआ है, उसको लेकर भी जयंत से चर्चा हुई। मैंने नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले में मेरे द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों की मरम्मत,नवीनीकरण आदि हेतु भेजे गए प्रस्तावों की वित्तीय स्वीकृति भी जल्द से जल्द करवाने को कहा। मंत्री ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। 

PC: X 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.