Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर सरकार पर साधा निशाना, अब बोल दी है ये बात

Hanuman | Thursday, 20 Nov 2025 03:05:16 PM
Rajasthan: Hanuman Beniwal targeted the government regarding purchase at the support price, now he has said this

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से बुधवार को कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में 21वीं किस्त हस्तांतरित करके सरकार किसानों को राहत देने की बात कर रही है मगर दूसरी तरफ राजस्थान में समर्थन मूल्य पर खरीद अभी तक शुरू नहीं हो पाई जिसका प्रत्यक्ष रूप से औसतन प्रत्येक किसान को एक लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को मजबूरन कम दामों पर अपनी उपज विक्रय करनी पड़ रही है।

मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह कहना चाहता हूं कि पीएम किसान सम्मान निधि के मार्फत आप किसानों को राहत देने की बात कर रहे है मगर हमारे राजस्थान में एमएसपी पर खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं करके किसानों का प्रत्यक्ष नुकसान आपका तंत्र कर रहा है उसका जिम्मेदार कौन है?

सरकार की नीतियों के अनुसार एमएसपी पर खरीद का उद्देश्य किसान की आय को स्थिर रखना है ऐसे में जब खरीद ही शुरू नहीं हुई तो किसान कम कीमत, अधिक लागत, भंडारण खर्च, नकदी संकट, बिचौलियों का शोषण और कर्ज के बोझ जैसे अनेक आर्थिक नुकसान झेल रहे है। मेरी मांग है कि त्वरित प्रभाव से एमएसपी पर खरीद प्रक्रिया शुरू की जाए।

PC: livehindustan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.