- SHARE
-
जयपुर। अब सरकार की ओर से अलवर शहरों के लोगों को कई सौगातें मिली हैं। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने मंगलवार को ये सौगातें दी हैं। उन्होंने विज्ञान नगर में 4.50 करोड रुपए की लागत राशि से बनने वाले कन्या महाविद्यालय का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, भाखेडा में करीब 5 करोड रुपए की लागत से बनने वाले एनीकट का शिलान्यास एवं अलवर शहर विधायक निधि कोष से 42 लाख रूपए राशि के 4 महिन्द्रा कैम्पर वाहन पुलिस को सेवार्थ लोकार्पित किए।
इस दौरान भूपेन्द्र यादव ने कहा कि विज्ञान नगर में बनने वाला कन्या महाविद्यालय अलवर ही नहीं, अपितु आसपास के जिलों की बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि अलवर की नई युवा पीढी अंतरिक्ष व स्पेस की जानकारी स्कूल के माध्यम से ही प्राप्त कर सके इसके लिए वन राज्यमंत्री के प्रयासों से अलवर में साइंस पार्क व 15 करोड की लागत से बनने वाले प्लेटेनेरियम की सौगात अलवर जिले को मिली है।
इस दौरान केंद्रीय वन मंत्री यादव ने कन्या महाविद्यालय में आइडियल लाइब्रेरी बनवाने हेतु संसदीय कोष से 50 लाख रुपए की राशि की सहायता प्रदान करने एवं जी.डी कॉलेज में बेडमिंटन कोर्ट बनवाने की घोषणा की।
9 करोड़ की राशि से भव्य ऑडिटोरियम बनाया जाएगा
वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने इस दौरान कहा कि अलवर के जीडी कॉलेज में बेटियों की संख्या 5 हजार से अधिक है इस कारण शहर में महाविद्यालय को शुरू करने की 61 साल पुरानी मांग पर भूपेन्द्र यादव के सहयोग से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट 2025-26 में अलवर को कन्या महाविद्यालय की न केवल सौगात दी बल्कि इसके भवन हेतु बजट का प्रावधान भी किया। उन्होंने कहा कि गौरी देवी महाविद्यालय में ऑडिटोरियम यूआईटी द्वारा शीघ्र ही 9 करोड की राशि से भव्य ऑडिटोरियम बनाया जाएगा।
PC: bhaskar, dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें