- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर केन्द्र सरकार से एक सवाल का जवाब मांगा है। आज बाड़मेर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित जय हिन्द सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने बड़ी बात कही है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस दौरान कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद युद्धविराम की घोषणा की, तो सरकार को सामने आकर बताना चाहिए कि यह सीजफायर किन शर्तों पर हुआ। सचिन पायलट ने इस दौरान संसद पर हुए हमले को लेकर भी कहा कि उस समय भी विपक्ष ने सरकार का साथ दिया था।
वहीं इस सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जो मध्यस्थता की बात कह रहा है उसमें क्या सच्चाई है? देश का नागरिक जानना चाहता है कि कौन झूठ बोल रहा है? इस दौरान एआईसीसी के महसचिव सांसद रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे।
आपको बात दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर हमले कर करारा जवाब दिया था।
PC: navbharatlive, livehindustan, etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें