Rajasthan: अशोक गहलोत की मौजूदगी में ही सचिन पायलट ने बोल दी है बड़ी बात, कहा- अब तेरा मेरा नहीं चलेगा…

Hanuman | Thursday, 13 Nov 2025 08:39:14 AM
Rajasthan: Sachin Pilot has said this big thing in the presence of Ashok Gehlot

जयपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में एक बात बोल दी है। सचिन पायलट ने बुधवार पार्टी की एक मीटिंग में खुले मन से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि 20 साल बाद भी डोटासरा के काम को याद रखा जाएगा।

खबरों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान कहा कि अब तेरा मेरा नहीं चलेगा, जो ग्राउंड पर काम करेगा, उसी को 2028 में मौका दिया जाएगा। पायलट ने गोविंद सिंह डोटासरा के काम की तारीफ में बहुत बोल दिया कि प्रदेश में 52 हज़ार बूथों पर बीएलए नियुक्त करने का जो काम हुआ है वह पहले कभी नहीं हुआ, आज के 20 साल बाद भी उनके इस काम को याद किया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पायलट ने इस दौरान ये भी कहा कि पार्टी में कोई तेरा मेरा की बात नहीं है, जो पार्टी के लिए काम करेगा 2028 में उसे ही मौक़ा मिलेगा, तेरा मेरा करने से काम नहीं चलेगा।

सचिन पायलट के बयान के दौरान मंच पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

सीएम पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हो चुकी है खींचतान

आपको गात दें कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सीएम पद को लेकर भारी खींचतान हो चुकी है। इस दौरान सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था। साल 2020 में सचिन पायलट के स्थान पर गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था।

PC: rajasthan.ndtv 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.