पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए उचित केंद्र सरकार कदम उठाये : Mayawati

Samachar Jagat | Thursday, 31 Mar 2022 01:01:53 PM
Reasonable to reduce the price of petrol and diesel Central government should take steps: Mayawati

लखनऊ :  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने देश में लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दामों पर बृहस्पतिवार को चिता जताई और कहा कि केन्द्र सरकार को इन्हें कम करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। बसपा नेता ने ट्वीट किया, ''देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में डीजल और पेट्रोल के दाम कई बार बढ़ चुके हैं, जिनकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्ग पर पड़ रही है। 

केन्द्र सरकार इन्हें कम करने के लिए उचित कदम उठाये।’’ गौरतलब है कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बृहस्पतिवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.