Sachin Pilot ने जनगणना को लेकर अब बोल दी है ये बड़ी बात, कर डाली ये मांग

Hanuman | Tuesday, 17 Jun 2025 03:05:03 PM
Sachin Pilot has now said this big thing regarding the census, made this demand

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार की ओर से जनगणना कराने को लेकर जारी की गई अधिसूचना के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने आज पीसी में जातिगत आंकड़ों सहित पूरी तरह से जनगणना कराने की केन्द्र सरकार की मंशा पर संदेह जताया। 

खबरों के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिन सचिन पायलट ने इस संबंध में आज कहा कि अधिसूचना में 2027 में जनगणना शुरू करने का उल्लेख है, जो कि समझ से परे है। सचिन पालयट ने केन्द्र सरकार से तुरंत जनगणना कराने की मांग करते हुए बोल दिया कि इसके पीछे का उद्देश्य सिर्फ लोगों की जाति जानना नहीं है, बल्कि यह पता लगाना है कि लोग आज किन हालातों में रह रहे हैं।

राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने इस दौरान बोल दिया कि केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द जनगणना करानी चाहिए और इसके लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। केन्द्र सरकार की ओर से जातिगत जनगणना के संबंध में जारी अधिसूचना के तहत इसका पहला चरण 1 अक्तूबर 2026 से और दूसरा चरण 1 मार्च 2027 से शुरू होगा।

PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.