Delhi में स्कूलों और कोर्ट को मिली बम की धमकी, इस संगठन के नाम से आया ई-मेल

Hanuman | Tuesday, 18 Nov 2025 01:21:31 PM
Schools and courts in Delhi received bomb threats via email in the name of this organization

इंटरनेट डेस्क। देश में बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों और कोर्ट को बम की धमकी मिली है। खबरों के अनुसार, अब यहां साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस, तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट समेत सीआरपीएफ के दो स्कूलों को बम की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा ई-मेल जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आया है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच अपनी जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि हमने दोनों स्कूलों की गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारी ने इसे झूठी खबर करार दिया है।

वहीं साकेत कोर्ट परिसर को खाली कराकर कर सभी रास्ते बंद किए गए हैं। इससे वकीलों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी होने के कारण जाम लग गया। आपको बतादें इससे पहले जयपुर सहित कई शहरों में बम से उठाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.