सिद्धा पहाड़ आस्था का केंद्र, नहीं होगा उत्खनन : Shivraj

Samachar Jagat | Friday, 02 Sep 2022 02:24:23 PM
Siddha mountain is the center of faith, will not be excavated: Shivraj

भोपाल |  मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिद्धा पहाड़ पर उत्खनन के मामले को लेकर बढते विरोध के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने आज कहा कि सिद्धा पहाड़ आस्था का केंद्र है और वहां किसी भी कीमत पर खनन कार्य नहीं होगा। श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा,'सिद्धा पहाड़, सतना जैसे अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर स्थान जो हमारे आस्था और श्रद्धा के केंद्र हैं, यहां की पवित्रता को अक्षुण्य रखा जाएगा । यहां उत्खनन किसी कीमत पर नहीं होगा। सतना जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए है।'

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्बारा इस पहाड़ पर खनन के मामले को लेकर लोक सुनवाई के निर्णय संबंधित कई खबरें मीडिया में सामने आईं थीं। इसके बाद से ये मामला विवाद में आ गया था। लोकमान्यताओं के अनुसार सिद्धा पहाड़ वह स्थान है, जहां प्रभु श्रीराम ने इस भूमि को निशाचरों से मुक्त कराने की प्रतिज्ञा की थी। ये स्थान राम वनगमन पथ पर स्थित है। कहा जाता है कि ये पहाड़ राक्षसों का निशाना बने ऋषि-मुनियों की अस्थियों से बना है।

इसके पहले इस मामले को लेकर लगातार विरोध सामने आ रहा था। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिह समेत सतना जिले के कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे का विरोध करना शुरु कर दिया था।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.