Jammu-Kashmir में तीन दिनों में हुआ तीसरा आतंकी हमला, एक आतंकवादी ढेर

Samachar Jagat | Wednesday, 12 Jun 2024 09:27:55 AM
Third terrorist attack in three days in Jammu and Kashmir, one terrorist killed

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार के गठन के बाद जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है। रियासी और कठुआ के बाद जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में ये तीसरा आतंकी हमला हुआ है। 

खबरों के अनुसार, आतंकियों ने मंगलवार डोडा जिले में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर हमला किया। आतंकियों ने यहां पर गोलीबारी की। भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक आतंकवादी ढेर हुआ। वहीं  आतंकियों की गोली से एक नागरिक भी घायल है। 

खबरेां के अनुसार, पुलिस और आतंकवादियों के बीच डोडा के छत्रकला में शुरू हुए एनकाउंटर में 6 सुरक्षाकर्मियों के घायल हो हुए हैं। जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने इस संबंध में बताया कि गोलीबारी में एक आतंकवादी ढेर हो गया है। वहीं नागरिक घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र अब खतरे से बाहर है। जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। हाल ही में हुए आतंकी हमले में जयपुर के चार लोगों की मौत हुई थी।

PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.