इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना टीकाकरण का प्रथम चरण आज शनिवार से शुरू हुआ जिसके तहत देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीका लोगों को लगाया गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में थे। वैक्सीनेशन को लेकर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों को भी जहां जरूरत होगी, वहां हम वैक्सीन का निर्यात भी करेंगे। भारत सिर्फ अपनी चिंता करने वाला देश नहीं है। पूरा विश्व एक परिवार है। 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश हमारे देश ने दिया है।

उन्होंने कहा कि आज वैक्सीनेशन की शुरूआत पूरे देश में हुई है। जिन लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, उसकी सफलता को देखकर स्वाभाविक है कि लोग वैक्सीनेशन कराएंगे। हमारे देश के वैज्ञानिक 4 और वैक्सीन लगभग तैयार कर चुके हैं। जिन्हें जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग मुख्य मंत्रालयों के मंत्रियों को अपने राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के तहत प्रभार सौंपा था। इसी के तरत राजनाथ सिंह लखनऊ में थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।