Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी के कारण राजस्थान में बढ़ेगा सर्दी का जोर, तापमान में गिरावट जारी

Samachar Jagat | Monday, 30 Oct 2023 07:59:15 AM
Weather Update: Due to snowfall in the mountains, the severity of winter will increase in Rajasthan, the temperature continues to fall.

इंटरनेट डेस्क। अक्टूबर का महीना समाप्त होने में अब दो दिन का समय बचा है और उसके साथ ही शुरूआत हो जाएगी ठंड के सीजन की। वैसे तो अक्टूबर में ही ग्रामीण इलाकों में सर्दी का दौर शुरू हो चुका है लेकिन अब नवंबर के शुरूआत के साथ ही सर्दी भी जोर दिखाना शुरू कर देगी। दिन में हालांकि मौसम गर्म रहता है, लेकिन सुबह के समय ठंडक घुलने लगी है। 

बता दें की दक्षिण के राज्यों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना जताई है।  

इसी बर्फबारी के कारण अब सर्दी का जोर बढ़ेगा। जानकारी के लिए बता दें की राजस्थान में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है और रात के तापमान में गिरावट जारी है। लेकिन पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी के कारण अब सर्दी का दौर और बढ़ जाएगा।

pc- kisantak.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.