Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में हो सकती है बारिश, उमस ने लोगों के छुड़ाए पसीने

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Aug 2023 07:50:46 AM
Weather Update: It may rain in many districts of Rajasthan, humidity made people sweat

इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर देखा जा रहा है। लेकिन राजस्थान में बारिश पिछले 21 दिनों से ना के बराबर है। बारिश नहीं होने के कारण ही लोगों को गर्मी इतना सता रही है की लोगोें को परेशानी होने लगी है। हालांकि मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था लेकिन बारिश हुई नहीं। 

मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में अगले तीन दिन तक जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया गया है। कहीं-कहीं आंधी-तूफान की भी आशंका है। इसके साथ ही 22 अगस्त के मौसम अलर्ट में बताया गया है कि प्रदेश के 9 जिलों में बारिश होगी। साथ ही इन जिलों में वज्रपात के साथ-साथ मेघगर्जन की आशंका है।

मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभावना है। हालांकि बात गर्मी की करली जाए तो उमस ने लोगाें को हाल बेहाल कर रखा है। 

PC- livebharatnews.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.