संचार साथी एप को कर सकते हैं डिलीट, केन्द्रीय मंत्री Scindia ने बोल दी है ये बात

Hanuman | Tuesday, 02 Dec 2025 01:13:04 PM
You can delete the Sanchar Saathi app, Union Minister Scindia has said this

इंटरनेट डेस्क। संचार साथी एप पर देश में मचे घमासान के बीच केन्द्र सरकार की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी एप को लेकर अब बोल दिया कि अगर आप संचार साथी नहीं चाहते हैं, तो इसे डिलीट कर सकते हैं। यह ऑप्शनल है। मोदी सरकार के मंत्री सिंधिया संचार साथी एप को लेकर आगे कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम इस एप को सभी तक पहुंचाएं। इसे अपने डिवाइस में रखना है या नहीं, यह यूजर पर निर्भर करता है।

आपको बात दें कि केन्द्र सरकार ने हाल ही में सभी मोबाइल कंपनियों को ये निर्देश दिया है कि वे साइबर सुरक्षा से जुड़े एप संचार साथी को 90 दिनों के भीतर सभी फोन्स में इंस्टॉल करें। वहीं ये सुनिश्चित करें कि यूजर्स इस एप को खुद से डिलीट या अनइंस्टॉल ना कर सकें।

मोदी सरकार के इस प्रकार के निर्देश के बाद कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेताओं ने इस कदम को असंवैधानिक और जनता के आजादी के हक का हनन करार देते हुए इस निर्देश को वापस लेने की मांग की थी। अब मोदी सरकार की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि यूजर्स चाहें तो इस एप को डिलीट कर सकते हैं और ये बिलकुल ऑप्शनल है।

PC: yourstory 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.