नया साल शुरू होते ही इस क्रिकेटर ने कर दिया है संन्यास का ऐलान, ये होगा अन्तिम मैच

Hanuman | Friday, 02 Jan 2026 09:10:56 AM
As the new year begins, this cricketer has announced his retirement; this will be his last match

खेल डेस्क। साल 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली सेहत कई दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। साल 2026 शुरू हो चुका है। साल के शुरू होते ही क्रिकेट से संन्यास लेने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज 2025-26 सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड  में शुरू होने जा रह है। ये उस्मान ख्वाजा कॅरियर का अन्तिम टेस्ट मैच होगा। खबरों के अनुसार, इस सीरीज के दौरान अपनी फिटनेस की समस्या से जूझते हुए नजर आए उस्मान ख्वाजा ने आज एक बड़ा ऐलान करने के साथ ये साफ कर दिया है कि वह सिडनी टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे।

खबरों के अनुसार, अपने संन्यास की जानकारी देते हुए उस्मान ख्वाजा ने कहा कि मैं अपने कॅरियर को लेकर काफी संतुष्ट हूं और खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने सारे मुकाबले खेलने का मौका मिला। मुझे उम्मीद है कि इससे मैं दूसरे लोगों को भी प्रेरित कर सकूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे सिडनी में खेलना पसंद है और वहीं आखिरी मुकाबला खेलूंगा।

ऐसा रहा है अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर

ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा टेस्ट में 87 मैचो में 43.39 के औसत से कुल 6206 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर में 16 शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां खेली है। वहीं उन्हें 40 वनडे मैच भी खेलने का मौका मिला है। उन्होंने वनडे में 42 के औसत से 1554 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 9 टी20 मैच भी खेलने को मिले हैं। टी20 में उन्होंने 26.77 के औसत से 241 रन बनाए हैं।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.