IND vs NZ: फिर से देखने को मिलेगा रोहित और विराट के बल्ले का जलवा, पहले वनडे में ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग इलेवन!

Hanuman | Saturday, 10 Jan 2026 04:38:23 PM
IND vs NZ: Rohit and Virat's batting prowess will be on display again

खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में कल शाम को खेला जाएगा। इस सीरीज में एक बार फिर कप्तान के रूप में शुभमन गिल की वापसी होगी, जो चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे। वहीं इस सीरीज में श्रेयस अय्यर भी खेलते नजर आएंगे।

गिल के टीम में आने से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा। उन्होंने गत वनडे सीरीज में शतक भी लगाया था। गिल अब रोहित के साथ वह ओपनिंग करते नजर आएंगे। वनडे में केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के कारण ऋषभ पंत को भी बाहर ही रहना पड़ेगा। वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा का बतौर ऑलराउंडर खेलना तय है।

 भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

PC: gulfnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.