- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरमथुरा में खनन माफिया द्वारा कुचले गए वनरक्षक जितेंद्र सिंह के निधन पर दुख प्रकट किया है। जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यह हत्या भाजपा सरकार के माफिया-संरक्षण का परिणाम है।
कांग्रेस नेता जूली ने इस संबंध में आगे कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी, आप राजस्थान में हैं। जरा मुख्यमंत्री जी से पूछिए कि प्रदेश में कानून का राज है या माफिया का? कर्मचारी जान दे रहे हैं और सरकार ने माफियाओं के आगे घुटने टेक दिए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
वहीं जूली ने सांगानेर की घटना को लेकर कहा कि जयपुर में तेज रफ़्तार में अनियंत्रित ऑडी कार द्वारा कई लोगों को कुचलने एवं जनहानि की खबर अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनांए व्यक्त करता हूं और हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
PC: mttvindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें