IND vs NZ: वनडे सीरीज में विराट कोहली तोड़ेंगे ये तीन बड़े रिकॉर्ड

Hanuman | Saturday, 10 Jan 2026 12:52:52 PM
IND vs NZ: Virat Kohli will break these three major records in the ODI series

खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कल से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच कल वडोदार में खेला जाएगा। इस सीरीज में एक बार फिर से टीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी। इस सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर तीन बड़े रिकॉर्ड होंगे। कोहली के पास सीरीज में पोंटिंग और सहवाग को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

विराट कोहली का वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 33 मैचों में 55.23 के औसत से 1657 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी लगाए हैं। विराट कोहली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में किसी एक मुकाबले में भी शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो इस टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में विराट कोहली, रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं। तीनों ने इस टीम के खिलाफ 6-6 शतक लगाए हैं।

कोहली के पास बतौर भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ने का मौका है। इसके विराट कोहली को सीरीज में केवल 93 रनों की दरकार है।

बनाएंगे ये विश्व रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास सबसे कम पारियों में 28000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवाने का मौका है। इसके लिए विराट कोहली को 25 रनों की दरकार है और उन्होंने अब तक कुल 623 इंटरनेशनल पारियां खेली हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर 644 पारियों में अपने अपने 28000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.