- SHARE
-
खेल डेस्क। अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की आईएलटी20 में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है। उन्हें आईएलटी20 सीजन-4 के ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला।
37 वर्षीय अश्विन को आईएलटी20 सीजन-4 के इतिहास की पहली नीलामी में $120,000 (लगभग 1.06 करोड़ रुपए) की कीमत के स्लैब में रखा गया था। पहली बार नीलामी में नाम आने के बावजूद अश्विन के नाम पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। भले ही आईएलटी20 सीजन-4 के ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन को किसी ने भी नहीं खरीदा हो लेकिन वह बिग बैश लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे।
आपको बात दें कि गत माह अश्विन को बिग बैश लीग (बीबीएल) के 15वें संस्करण के लिए सिडनी थंडर ने अपनी टीम में शामिल किया है। अश्विन 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक होने वाले बीबीएल को दूसरे भाग में खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने गत वर्ष ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें