- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिक्सत दी। इसके साथ ही भारत ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। ये टीम इंडिया की 2016 मेंस टी20 एशिया कप के बाद इस फॉर्मेट में दूसरी जीत रही। एशिया कप के 17वीं एडिशन जीतने के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बरसात हुई।
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने भारत की पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद दुबई में ये एलान किया कि भारतीय क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 21 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि ये एक बेहतरीन जीत है और बीसीसीआई 21 करोड़ रुपये प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को देने का एलान करता है, जो इस एशिया कप का हिस्सा रहे।
यह इनाम की रकम टीम, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पूरे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। हमें अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर बेहद गर्व है, जिन्होंने दुबई में शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने एक भी मैच में हार नहीं झेली और लगातार 7 मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी।
PC- espncricinfo.com